मंगलवार के शुरुआती कारोबार में बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी के बीच बाजार सूचकांकों में हल्की बढ़ोतरी है।
ऊर्जा, धातु और एफएमसीजी शेयरों से भी बाजार को सहारा मिल रहा है। हालाँकि इन्फ्रा और फार्मा शेयर बाजार पर दबाव डाल रहे हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.45 पर खुला है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 39,784.52 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 39,900.45 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 38.99 अंक या 0.10% की मजबूती के साथ 39,823.51 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,922.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,959.85 पर खुल कर 7.55 अंक या 0.06% की वृद्धि के साथ 11,930.25 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में गिरावट दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.33% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.76% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 17 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)
Add comment