कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत हुई है।
जानकारों के अनुसार निवेशक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्क हैं। जबकि मध्य-पूर्व और हॉन्ग-कॉन्ग में राजनीतिक उथल-पुथल का बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
भारतीय समय के अनुसार साढ़े 8 बजे के करीब जापान का निक्केई (Nikkei) 19.60 अंक या 0.09% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 21,136.49 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 259.13 अंक या 0.96% की मजबूती के साथ 27,377.48 पर चल रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.99% नीचे है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.04% की मामूली कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) सपाट और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.21% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)
Add comment