गुरुवार को बाजार में हुई जोरदार बिकवाली के बीच दोनों प्रमुख सूचकांकों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली।
आज सेंसेक्स 39,000 और निफ्टी 11,600 के नीचे बंद हुआ। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव से वैश्विक स्तर पर बने नकारात्मक माहौल से बाजार प्रभावित हुआ। वहीं सभी सेक्टोरल सूचकांक भी लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, ऑटो और धातु में सर्वाधिक 2.5-3% की कमजोरी आयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,215.64 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मामूली गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,861.25 के निचले स्तर तक फिसला और अंत में 318.18 अंकों या 0.81% की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,687.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,675.60 पर खुल कर 90.60 अंक या 0.78% की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,582.40 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 09 शेयरों में मजबूती और 41 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में बढ़ोतरी और 26 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी में 2.26%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.31%, एचडीएफसी बैंक में 0.26%, बजाज फाइनेंस में 0.14% और आईटीसी में 0.05% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 12.85%, ओएनजीसी में 4.24%, टाटा मोटर्स में 4.20%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.32%, वेदांत में 3.29% और मारुति सुजुकी में 3.13% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 748 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,742 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.23% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.15% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.69% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) 1.07% की गिरावट हुई। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)
Add comment