कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
हालाँकि आज बाजार में नकारात्मक शुरुआत हुई थी, मगर दोपहर के बाद बाजार संभला और दोनों प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांक भी हरे निशान में निशान बंद हुए। बाजार को ऑटो और बैंक शेयरों में हुई खरीदारी से सहारा मिला।
हालाँकि सप्ताह में देखें तो सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आयी। पिछले 6 हफ्तों में यह पाँचवा हफ्ता रहा, जिसमें प्रमुख सूचकांक नीचे फिसले।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,311.53 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,383 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,444.45 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 38.80 अंकों या 0.10% की बढ़ोतरी के साथ 37,350.33 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,029.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,043.65 पर खुल कर 18.40 अंक या 0.17% की वृद्धि के साथ 11,047.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,068.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 20 शेयरों में बढ़ोतरी और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 3.79%, पावर ग्रिड में 2.85%, मारुति सुजुकी में 2.74%, इंडसइंड बैंक में 2.70%, ऐक्सिस बैंक में 1.86% और आईटीसी में 1.63% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टीसीएस में 1.87%, वेदांत में 1.54%, एचसीएल टेक में 1.31%, एचडीएफसी में 0.91%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.85% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.61% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,194 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,301 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 146 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.10% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.11% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.33% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.30% की वृद्धि देखने को मिली। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)
Add comment