गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला है, जबकि शुरुआती कारोबार में बाजार सूचकांकों में हल्की गिरावट है।
डॉलर की तुलना में रुपये ने 72.09 के बंद स्तर के मुकाबले 72.07 पर शुरुआत की। बाजार को एशियाई बाजारों से भी नकारात्मक रुझान मिले। गौरतलब है कि अक्टूबर में चीन की खुदरा बिक्री वृद्धि जानकारों के 7.9% अनुमान के मुकाबले 7.2% रही। वहीं चीन का औद्योगिक उत्पादन 4.7% रहा, जो जानकारों के अनुमान से कम है। चीन के कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 40,116.06 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 40,178.93 पर खुला है। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 15.98 अंकों या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 40,100.08 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,840.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,858.75 पर खुल कर 17.55 अंकों या 0.15% की कमजोरी के साथ 11,822.90 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में कमजोरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.38% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.14% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.31% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.46% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 17 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)
Add comment