कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में बंद हुए।
मजबूत एशियाई बाजारों की वजह से भारतीय बाजार आज सुबह तेजी के साथ खुले, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में चले गये। विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो टेलीकॉम, हेल्थकेयर और धातु शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, आईटी और ऊर्जा शेयरों पर बिकवाली का दबाव रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) शुक्रवार के बंद स्तर 40,356.69 अंकों की तुलना में आज सुबह हल्की बढ़त के साथ 40,431.08 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,542.40 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 72.5 अंकों या 0.18% की कमजोरी के साथ 40,284.19 पर बंद हुआ। दूसरी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,895.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,915.15 पर खुल कर 10.95 अंकों या 0.09% की गिरावट के साथ 11,884.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,946.20 पर रहा।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती और 20 शेयरों में कमजोरी रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 15 शेयरों में बढ़ोतरी और 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 4.06%, टाटा स्टील में 4.01%, सन फार्मा में 2.28%, पावर ग्रिड में 1.79% और इंडसइंड बैंक में 1.13% की तेजी रही। दूसरी ओर यस बैंक में 4.08%, बजाज ऑटो में 1.69%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.61% और एशियन पेंट्स में 1.3% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,169 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,397 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 205 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों की बात करें तो बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.27% की मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में आज के कारोबार में 3.42% की तेजी रही। सरकार की ओर से राहत मिलने की उम्मीद में आज बीएसई पर वोडाफोन-आईडिया का शेयर 21.47% मजबूती के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2019)
Add comment