बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने शानदार मजबूती दिखायी और एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) आज 8,000 के अहम स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी मंगलवार के बंद स्तर 7,801.05 के मुकाबले आज बुधवार की सुबह 7,735.15 पर खुला और जल्दी ही उतार-चढ़ाव की गिरफ्त में आ गया। लेकिन दोपहर भारतीय बाजार में मजबूती बढ़ती दिखी और आखिरकार निफ्टी 516.80 अंकों या 6.62% की शानदार तेजी के साथ 8,317.85 पर बंद हुआ।
आज निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 38 में मजबूती रही, जबकि 11 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर पिछले भाव में बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। आज बाजार की तेजी की अगुवाई दिग्गज शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने की, जिसमें 13.84% की मजबूती दर्ज की गयी। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 12.41%, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 11.89% और य़ूपीएल (UPL) में 11.43% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.33% की कमजोरी दर्ज की गयी।
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 26,674.03 के मुकाबले आज 1,861.75 अंकों या 6.98% की शानदार मजबूती के साथ 28,535.78 पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 27 में आज तेजी रही, जबकि केवल तीन शेयरों में कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2020)
Add comment