अमेरिकी बाजार में गिरावट और कमजोर एशियाई बाजारों के बीच आज शुक्रवार को भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक भारी नुकसान के साथ खुले।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार के बंद स्तर 33,538.37 के मुकाबले आज सुबह बड़ी गिरावट के साथ 32,436.69 पर खुला और नीचे की ओर 32,348.10 तक फिसल गया। दोपहर बाद भारतीय बाजार की कमजोरी घटने लगी और आखिरी घंटे में यह हरे निशान में आने के साथ ही साथ ही मजबूती भी दिखाने लगा। इस क्रम में यह ऊपर की ओर 33,856.27 तक चढ़ गया। इस तरह सेंसेक्स ने आज निचले स्तरों से 1,508.17 अंकों की वापसी कर ली। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 242.52 अंकों या 0.72% की बढ़ोतरी के साथ 33,780.89 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 9,902 के मुकाबले आज के कारोबार में नीचे की ओर 9,544.35 तक फिसल गया। हालाँकि वापसी में इसने ऊपर की ओर 9,996.05 का स्तर छुआ और अंततः यह 70.90 अंकों या 0.72% की मजबूती के साथ 9,972.90 पर बंद हुआ।
आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती, जबकि 21 शेयरों में कमजोरी रही। एक शेयर पिछले बंद भाव पर ही बंद हुआ। आज महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 7.57%, इन्फ्राटेल (Infratel) में 6.45%, श्री सीमेंट (Shree Cement) में 5.82% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.66% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 4.46% और ओएनजीसी (ONGC) में 3.39% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 12 जून 2020)
Add comment