भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली कंपनी मॉयल (MOIL) ने सरकार को अंतरिम लाभांश का भुगतान कर दिया है।
मॉयल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी.पी. कुनदर्गी द्वारा कल सोमवार को इस्पात और खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को 36.07 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर, अंतरिम लाभांश का भुगतान किया।
बीएसई में मॉयल का शेयर सोमवार को 227.85 रुपये पर बंद होकर आज मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 227.90 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान यह 224.55 के निचले स्तर तक गिर गया। करीब 10 बजे इसमें बढ़त का दौर शुरु हुआ और यह 234.40 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 3.15 रुपये (1.38%) की बढ़त के साथ 231.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2016)
Add comment