शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

GAIL Q2 Financial Result: सितंबर तिमाही में कम हुआ गेल का शुद्ध लाभ, सरकारी गैस कंपनी की आय भी घटी

सरकारी गैस पारेषण-वितरण कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आय और लाभ के मोर्चे पर हल्का झटका लगा है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ और कमायी दोनों में थोड़ी गिरावट आयी है।

LEQSELVITM दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर रोक, शेयर पर दिखा दबाव

फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मा को अमेरिकी कोर्ट से झटका लगा है। न्यू जर्सी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने LEQSELVITM (deuruxolitinib) दवा को अमेरिकी बाजार में उतारने पर शुरुआती तौर पर रोक लगाई है। इस दवा का इस्तेमाल alopecia areata के इलाज में किया जाता है।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एनएसई का शुद्ध लाभ 57% बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये हुआ

भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अपनी समेकित कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 25% से बढ़ कर 5,023 करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है। कारोबार से प्राप्त आय के अलावा परिचालसन आय को भी अन्य श्रेणियों से प्राप्त आय का समर्थन मिला, जिसमें मुख्य रूप से क्लियरिंग सेवाएँ, डाटा सेंटर और कनेक्टिविटी शुल्क, सूचबद्ध सेवाएँ, सूचकांक सेवाएँ और डाटा सेवाएँ शामिल है।

1300 करोड़ रुपये के निवेश से अपोलो हॉस्पिटल्स मुंबई के वर्ली में नया हॉस्पिटल खोलेगी

देश की सबसे बड़ी वर्टिकली इंटीग्रेटेड स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाली कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स ने बड़े स्तर पर विस्तार योजना का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी की अगले 4 साल में 3512 नए बेड्स जोड़ने की योजना है। यह बेड्स देश के अलग-अलग 11 जगहों पर बढ़ाई जाएगी।

डाबर का दूसरी तिमाही में मुनाफा 18% घटा, बोर्ड का सेसा आयुर्वेदिक में 51% हिस्सा खरीद को मंजूरी

एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी डाबर ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा 515 करोड़ रुपये से घटकर 425 करोड़ रुपये रहा है।

लार्सन ऐंड टूब्रो ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 5%, आय 21% बढ़ी

इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलेडिटेड आधार पर मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 3222 करोड़ रुपये से बढ़कर 3395 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है।

केनरा बैंक का मुनाफा दूसरी तिमाही में 11.3%, एनआईआई 4.63% बढ़ा

केनरा बैंक ने कल दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 11.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुनाफा 3606 करोड़ रुपये से बढ़कर 4015 करोड़ रुपये हो गया है। एसेट क्वालिटी में सुधार का असर मुनाफा पर दिखा है। ब्याज से शुद्ध आय में 4.63% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

दूसरी तिमाही में सिप्ला का मुनाफा 15%, आय 5% बढ़ी

फार्मा की दिग्गज कंपनी सिप्ला ने दूसरी तिमाही के नतीजे मंगलवार को जारी किए है। कंपनी के मुनाफे में 15% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 1131 करोड़ रुपये से बढ़कर 1303 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं कंपनी की आय में 5% की वृद्धि दर्ज हुई है।

सन फार्मास्यूटिकल्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा 27.9%, आय 9% बढ़ी

फार्मा की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्यूटिकल्स ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 27.9% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 2376 करोड़ रुपये से बढ़कर 3040 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में भी 9% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की कंसो आय 12,192 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,290 करोड़ रुपये हो गई है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने पेश किए कमजोर नतीजे, मुनाफे में 73% की भारी गिरावट

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 73% की भारी गिरावट देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा 751 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये रह गया है। मुनाफे में भारी गिरावट की वजह माइक्रोफाइनेंस बुक के अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर चोल खाते बैलेंस के लिए प्रोवजनिंग करना रहा है। इसमें अतिरिक्त प्रोविजन को शामिल नहीं किया जाए तो मुनाफा 626 करोड़ रुपये तक पहुंचता।

दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफे में 14.5% की बढ़ोतरी

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा दूसरी तिमाही में 14.5% बढ़ा है। मुनाफा 10261 करोड़ रुपये से बढ़कर
11,746 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले 13 तिमाहियों में बैंक का यह सबसे ज्यादा मुनाफा है। ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई में 9.5% की बढ़त दिखी है। एनआईआई 18,308 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गया है।

इंडसइंड बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39.2% गिरा, एनआईआई 5.3% बढ़ा

इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इंडसइंड बैंक के मुनाफे में दूसरी तिमाही में 39.2% की गिरावट देखने को मिली है। मुनाफा 2181 करोड़ रुपये से गिर कर 1331 करोड़ रुपये हो गया है। प्रोविजन के एडजस्टमेंट के बाद मुनाफा 1725 करोड़ रुपये रहा है। ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) 5077 करोड़ रुपये से बढ़कर 5374 करोड़ रुपये हो गई है।

कोलगेट ने पेश किए कमजोर नतीजे, शेयर गिरावट के साथ बंद

एफएमसीजी (FMCG) कंपनी कोलगेट ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 16.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 340 करोड़ रुपये से बढ़कर 395 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 10% की बढ़त देखने को मिली।

एचयूएल ने पेश किए कमजोर नतीजे, शेयर पर दिखा दबाव

एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी एचयूएल (HUL) ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में 4% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 2717 करोड़ रुपये से घटकर 2612 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं आय में 4% की मामूली बढ़त देखने को मिली।

एसआरएफ का दूसरी तिमाही में मुनाफा 33% गिरा, क्षमता विस्तार पर कंपनी करेगी निवेश

स्पेश्यालिटी केमिकल का उत्पादन करने वाली कंपनी एसआरएफ ने कल बाजार के दौरान दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफे में 33% की गिरावट आई है। कंपनी का मुनाफा 301 करोड़ रुपये से घटकर 201 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं कंपनी की आय में 7.8% की वृद्धि देखने को मिली है।

दूसरी तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज के मुनाफे, आय में शानदार बढ़ोतरी

रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में शानदार बढ़त देखने को मिली है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 करोड़ रुपये से बढ़कर 335 करोड़ रुपये हो गया है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"