जैन इरीगेशन (Jain Irrigation) की सहायक कंपनी जैन फार्म फ्रेश फूड्स ने इक्विटी आवंटन के जरिये 402 करोड़ रुपये जुटाये है।
इस सौदे का जैन इरीगेशन के शेयर भाव पर सकारात्मक असर पड़ा है और कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में जैन इरीगेशन का शेयर बुधवार को 58.75 रुपये पर बंद हुआ था। यह आज गुरुवार को बढ़त के साथ 59.25 रुपये पर खुला है। कारोबार की शुरुआत से ही यह बढ़त बनाये हुए है। करीब पौने तीन बजे कंपनी के शेयर में 1.45 (2.47%) की बढ़त के साथ 60.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2016)
Add comment