
एचडीएफसी बैंक ने भारतीय नौसेना के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।
इस एमओयू के अनुसार नौसेना कर्मचारियों के लिए वेतन खाता खोलने की सुविधा देगा। रक्षा वेतन खाते का हिस्सा होने के कारण नौसेना कर्मचारियों जो अभी सर्विस में है और जो रिटायर हो गए है दोनों एचडीएफसी बैंक की विश्व स्तरीय बैंकिंग सेवाओं और डिजिटल बैंकिंग उत्पादों की सुविधा का उपयोग कर पाएगे। बैंक नौसेना कर्मचारियों के परिवार के लोगों को भी जीरो बैंलेंस पर बचत खाता खोलने की सुविधा देगा साथ ही असीमित डिमांड ड्राफ्ट, भारत में गैर-एचडीएफसी बैंक एटीएम से मुफ्त लेन-देन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही लोन पर ब्याज दरों में रियायत मिलेगी। इससे पहले 2011 में बैंक ने भारतीय सेना के साथ 2011 में एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। (शेयर मंथन, 07 अप्रैल 2016)
Add comment