बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने केटीएम एजी के साथ अपनी साझोदारी को और मजबूत करते हुए एक और समझौता किया है।
कंपनी ने इंडोनेशिया में अपने वितरण तंत्र के विस्तार के लिए यह समझौता किया है। 26 करोड़ आबादी वाले इंडोनेशिया में मोटरसाइकिल यातायात का एक बेहद लोकप्रिय माध्यम है। इस लिहाज से यह दक्षिण-पूर्व एशिया में मोटरसाइकिल का सबसे बड़ा बाजार भी है।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर गुरुवार के 2,374.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 2,375.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 2,396.90 रुपये रहा है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयर में 18.15 रुपये (0.76%) की बढ़त के साथ 2,392.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 8 अप्रैल 2016)
Add comment