भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने 8 क्षेत्रों के लिए एयरसेल का 4 जी इंटरनेट स्पैक्ट्रम 3,500 करोड़ रुपये में खरीद लिया है।
भारती एयरटेल ने तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 4 जी इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए एयरसेल से यह स्पैक्ट्रम खरीदा है। भारती एयरटेल ने अपनी सहायक कंपनी भारती हेक्साकॉम के साथ मिलकर एयरसेल और उसकी सहायक कंपनियों डिशनेट वायरलैस और एयरसेल सेलुलर से 20 मेगाहर्ट्ज 2300 बैंड 4 जी टीडी स्पेक्ट्रम के लिए यह सौदा किया है। यह स्पैक्ट्रम एयरसेल और डिशनेट को भारत सरकार के संचार एवं आईटी मंत्रालय ने आवंटित किया था, जिसकी वैधता 20 सितंबर 2030 तक है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर कल शुक्रवार को 2.60 रुपये (0.78%) की बढ़त के साथ 334.30 रुपये पर बंद हुआ। 52 हफ्तों का इसका उच्च स्तर 21 जुलाई 2015 को 452.45 रुपये और निचला स्तर 29 जनवरी 2016 को 282.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 9 अप्रैल 2016)
Add comment