टाटा स्टील की कुल स्टील बिक्री 9.06% बढ़ कर 9.543 टन हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 8,750 टन स्टील की बिक्री की थी ।
हॉट मेटल के उत्पादन में भी साल दर साल 4.84% की वृद्धि हुयी है और यह 10,665 टन हो गयी है। कच्चे स्टील के उत्पादन भी सालाना आधार पर 6.74% बढ़ कर 9,960 टन गयी है। बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 9.89% बढ़ कर 9,698 हो गया है। चौथी तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री पिछली तिमाही 2,408 टन के मुकाबले 12.87% बढ़ कर 2,718 टन हो गयी है। हॉट मेटल के उत्पादन 1.42% बढ़ कर 2,714 टन हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2,676 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया था। कच्चे इस्पात के उत्पादन में भी 4.88% की बढ़ोतरी हुयी है और यह पिछले साल यानी मार्च 2015 के 2,441 टन के मुकाबले बढ़ कर 2,560 टन है। बिक्री योग्य इस्पात के उत्पादन में 6.57% की वृद्धि हुयी है और यह 2,456 टन हो गया है। बीएसई में टाटा स्टील के शेयर शुक्रवार के 322.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को 322 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 326.60 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 319.80 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.32 बजे कंपनी के शेयर 5.75 रुपये या 1.74% की बढ़त के साथ 328.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन,11 अप्रैल 2016)
Add comment