बॉश (Bosch) ने दक्षिण भारत में अपना विस्तार करने के लिए तिरुपुर, तमिलनाडु में विशेष ब्रांड स्टोर खोला है।
बॉश मुख्यत: जर्मनी की घरेलु सामान बनाने वाली कंपनी है। कंपनी की प्रबंध निदेशक गुंजन श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा लक्ष्य तिरुपुर जैसे खुदरा बाजार हैं, जहाँ गुणवत्ता का ध्यान रखने वाले उपभोक्ताओं के साथ-साथ उनके खरीदने की क्षमता भी अधिक है।
बीएसई में बॉश का शेयर मंगलवार के 19,967.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को मजबूती के साथ 20,075.00 पर खुला है। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 20,230.75 रुपये और निचला स्तर 20,034.00 रुपये रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 92.75 रुपये (0.46%) की मजबूती के साथ 20,060.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)
Add comment