वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में फोर्स मोटर्स का लाभ 59.33 बढ़ कर 73.74 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 46.28 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 702.93 करोड़ रुपये के मुकाबले 29.56% बढ़ कर 910.77 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी बिक्री 30% बढ़ कर 903.40 करोड़ रुपये हो गयी है। सालना आधार पर देखें तो कंपनी का लाभ 101.36 करोड़ रुपये के मुकाबले 77% बढ़ कर 179.41 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी की कुल आय में साल दर साल 22.74% बढ़ कर 3,059.79 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में फोर्स मोटर्स के शेयर शुक्रवार को बढ़त के साथ 3,406 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान 3,519 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 3,360 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर यह शेयर 104.50 रुपये या 3.08% की बढ़त के साथ 3,502 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2016)
Add comment