दवा कंपनी सन फार्मा ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग ऐंड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीईबी) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता डेंगू के इलाज के लिए नोवल बोटेनिक्ल दवा को विकसित करने के लिए किया है। इस समझौते के तहत कंपनी 17 देशों के लिए नोवल डेंगू दवा का उत्पादन करेगी। बीएसई में सन फार्मा के शेयर बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 799 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 804 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 787.10 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.20 बजे कंपनी के शेयर 4.05 रुपये या 0.51% की बढ़त के साथ 802.55 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 192,143.2 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह 200 डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment