वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में कावेरी सीड को 7.45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल कंपनी को 1.25 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आय 44.75 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.59% बढ़ कर 49.49 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 42.62% घट कर 172.68 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 300.95 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी घट कर 910.16 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 1,176.66 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में कावेरी सीड आज मंगलवार को बढ़त के साथ 388.95 रुपये पर खुले। दिन के कारोबार में यह 408.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 379.30 रुपये तक फिसला। अंत में यह 18.75 रुपये या 4.87% की बढ़त के साथ 403.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)
Add comment