वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इलाहाबाद बैंक को 581.13 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 202.63 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में बैंक की आमदनी भी 6.71% घट कर 5,390.71 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल 2014-15 की अंतिम तिमाही में बैंक की आय 5,051.38 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 12.57% घट कर 1,273.70 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही दर तिमाही बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 10.06% की गिरावट आयी है। वित्त वर्ष के अंत में बैंक को 743.31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में बैंक को 649.02 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। वित्त वर्ष के अंत में बैंक की कुल आय 21,712.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.22% घट कर 20,795.07 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में शुक्रवार को इलाहाबाद बैंक के शेयर 0.90 रुपये या 1.69% की गिरावट के साथ 52.50 रुपये पर बंद हुए। दिन के कारोबार में यह 53.20 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 51.90 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 14 मई 2016)
Add comment