वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में कॉक्स ऐंड किंग्स को 305.53 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2014-15 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 64.56 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 502.10 करोड़ रुपये से 3.86% घट कर 482.71 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष की अंत में कंपनी का लाभ 41.23% घट कर 53.93 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी 91.78 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 2,622.55 करोड़ रुपये से 9.17% घट कर 2,382.03 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में कॉक्स ऐंड किंग्स के शेयर शुक्रवार 20 मई को 1.80 रुपये या 1.02% की गिरावट के साथ 174.15 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 179.95 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 172.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 21 मई 2016)
Add comment