वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में तारा ज्वेल्स को 5.88 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 9.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 528 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.67% बढ़ कर 573.83 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 493.63 करोड़ रुपये से बढ़ कर 567.11 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 41.71% घट कर 25.44 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 43.65 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 1735.27 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.80% बढ़ कर 1801.31 करोड़ रुपये हो गयी है। खराब तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयर पर साफ देखा जा सकता है। कंपनी ने कल रात को तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। जिसके बाद बीएसई में आज सुबह से कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। तारा ज्वेल्स के शेयर आज मंगलवार को 33.60 रुपये पर खुले। कारोबारे दौरान यह शेयर 34.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 33.05 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर 3.80 रुपये या 10.24% की गिरावट के साथ 33.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment