
वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में सिप्ला का लाभ 68.85% घट कर 80.87 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 259.66 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 3,153.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.30% बढ़ कर 3,321.28 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 27.53% बढ़ कर 1505.92 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 1180.77 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 11,510.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.64% बढ़ कर 13,887.16 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में सिप्ला के शेयर मंगलवार के 494.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बुधवार को गिरावट के साथ 479 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.42 बजे कंपनी के शेयर 32.40 रुपये या 6.55% की गिरावट के साथ 462.50 रुपये पर चल रहा है।
Add comment