बीएसई में अरबिंदो फार्मा के शेयर सोमवार 754.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को बढ़त के साथ 772 रुपये पर खुले।
पूर्वाह्न करीब 11.43 बजे कंपनी के शेयर 26.60 रुपये या 3.53% की बढ़त के साथ 781.05 रुपये पर चल रहा है। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा का लाभ 39.35% बढ़ कर 563 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में कंपनी को 404 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय़ 3,162 करोड़ रुपये से 18.50% बढ़ कर 3,747 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 656 करोड़ रुपये से 34.45% बढ़ कर 882 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 20.7% से बढ़ कर 23.5% हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 1,173 करोड़ रुपये से 68.96% बंढ़ कर 1,982 करोड़ रुपये हो गया है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 14.64% बढ़ कर 13,896 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 12,121 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 2,564 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,206 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 21.2% के मुकाबले 23.1% हो गया है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment