प्रोविडेंस इक्विटी ने आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) की 3.47% हिस्सेदारी बेच दी है।
प्रोविडेंस इक्विटी ने लगभग 1,383 करोड़ रुपये में यह हिस्सेदारी बेची है। शेयरों में देखें तो आईडिया सेल्युलर के औसतन 110.65 रुपये प्रति करीब 12.50 करोड़ शेयरों का बिकवाली सौदा कंपनी ने किया है। कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी पी5 एशिया इन्वेस्टमेंट (मॉरिशस) के जरिये आइडिया सेल्युलर की हिस्सेदरारी बेची है।
बीएसई में शुक्रवार को आइडिया सेल्युलर का शेयर 11.80 रुपये या 9.97% की भारी गिरावट के साथ 106.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के पूरे कारोबार के दौरान यह लाल रेखा से नीचे ही रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 186.50 रुपये और निचला स्तर 97.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)
Add comment