ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर ने लगभग एक महीने बाद नाभा, पटियाला इकाई में कार्य शुरू किया है।
कंपनी ने 21 मई से इकाई का परिचालन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अस्थायी तौर पर बंद कर था। कंपनी इस संयंत्र से हारलिक्स का उत्पादन करती है। बीएसई में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर के शेयर आज गुरुवार को 5,620 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 9.45 बजे कंपनी के शेयर 30.50 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 5,618.05 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 5,366.50 रुपये रहा था। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 6,800 रुपये था। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment