
1,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) अग्रिम बातचीत कर रही है।
कंपनी स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल की परिसंपत्तियाँ खरीदने के लिए इसके साथ बात कर रही है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक स्पंदन स्फूर्ति के 780 करोड रुपये मूल्य के तरजीही शेयर खरीदने पर भी विचार कर रही है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार के 1,102.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,101.70 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 8.05 रुपये या 0.73% की गिरावट के साथ 1,094.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा इंडसइंड बैंक का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 1,132.95 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा और 799.00 के स्तर तक नीचे गिरा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment