
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने घोषणा की है कि कंपनी ने जीएमआर एनर्जी के साथ निश्चित समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता 100% हिस्सेदारी प्राप्त करने के विकल्प के साथ अरावली ट्रांसमिशन सर्विसेज के 49% इक्विटी शेयर खरीदने के लिए समझौता किया है। कंपनी की मौजूदा बाजार पूँजी 4294.76 करोड़ रुपये है।
बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। कल यह मजबूती के साथ खुलने के साथ ही 1.70 रुपये या 1.96% की कमजोरी के साथ 84.85 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 103.00 रुपये रहा, जबकि नीचे की तरफ यह 58.45 रुपये तक लुढ़का। (शेयर मंथन, 02 जूलाई 2016)
Add comment