इंसेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India) ने एक अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने मोमेंटिव परफॉर्मेंस मैटेरियल्स के साथ भारत के राज्यक्षेत्र के लिए विशेष आधार पर उत्पाद 'एग्रोस्पेक मैक्स' प्राप्त करने के लिए किया है।
बीएसई में मंगलवार को इंसेक्टिसाइड्स इंडिया का शेयर सकारात्मक शुरुआत के बाद अंत में 9.35 रुपये या 1.90% की गिरावट के साथ 482.45 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान इंसेक्टिसाइड्स इंडिया का शेयर 494.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 480.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 598.50 रुपये और निचला स्तर 297.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment