इलेक्ट्रोथर्म इंडिया (Electrotherm India) ने वन टाइम सेटलमेंट समझौते के तहत आईसीआईसीआई बैंक के ऋण का पूरा भुगतान कर दिया है।
कंपनी को आईसीआईसीआई बैंक को 55.97 करोड़ रुपये अदा करने थे, मगर कंपनी ने समझौते के तहत 12.50 करोड़ रुपये का भुगतान कर पूरा ऋण चुका दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने भी इलेक्ट्रोथर्म इंडिया के लिए अदेयता पत्र जारी कर दिया है।
बीएसई में मंगलवार को इलेक्ट्रोथर्म इंडिया का शेयर कमजोर शुरुआत के बाद अंत में 3.65 रुपये या 4.96% की बढ़त के साथ 77.30 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान इलेक्ट्रोथर्म इंडिया का शेयर 77.30 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 71.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 94.00 रुपये और निचला स्तर 22.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment