लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने 373 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने अपनी अगले हफ्ते होने वाली प्रारंभिक शेयर बिक्री से पहले 710 रुपये प्रति शेयर बेच कर यह रकम जुटायी है। कंपनी ने ऑबर्न और जनरल इंश्योरेंस सहित अधिकतम 22 एंकर निवेशकों को ये शेयर आवंटित किये हैं।
शुक्रवार को बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 22.30 रुपये या 1.43% की गिरावट के साथ 1,531.75 रुपये पर बंद हुआ था। कल कंपनी का शेयर 1,559.90 रुपये पर खुला जो कि इसका उच्च स्तर भी रहा। दूसरी ओर यह 1,522.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,886.25 रुपये और निचला स्तर 1,016.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment