एचडीएफसी (HDFC) ने बीएसई को जानकारी दी कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
कंपनी ने अनरेटेड रुपया मूल्यवर्ग के मसाला बॉंड जारी कर के यह रकम जुटायी है। इन बॉंडों पर 7.875% अर्द्ध वार्षिक कूपन दर भी है। इसके साथ ही मसाला बॉंड जारी करने वाली एचडीएफसी पहली कंपनी बन गयी है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर गुरुवार के 1,336.25 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 1,328.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार से ही इसमें और गिरावट रही। सवा 10 बजे इसमें बढ़त शुरू हुई और एचडीएफसी का शेयर हरे निशान पर पहुँचा। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 11.05 रुपये या 0.83% की बढ़त के साथ 1,347.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 1,370.80 रुपये और निचला स्तर 1,012.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment