बीएचईएल ने नये संयंत्र को शुरू किया है।
कंपनी ने गुजरात में गुजरात में 250 मेगावाट के सीएफबीसी प्रौद्योगिकी आधारित लिग्नाइट बिजली संयंत्र की शुरुआत की है। इस परियोजना का दूसरा चरण भी जल्द ही पूरा होने वाला हैं। कंपनी का यह सीएफबीसी प्रौद्यौगिकी आधारित तीसरा संयंत्र है। इससे पहले कंपनी ने तमिलनाडु में सीएफबीसी आधारित दो संयंत्र को शुरु कर चुका है। बीएसई में बीएचईएल के शेयर आज शुक्रवार को सपाट खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 145.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 142.60 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयर में 1.35 रुपये या 0.93% की गिरावट के साथ 143.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment