अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को एक ठेका मिला है।
अशोका बिल्डकॉन को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पंजाब में एनएच-95 की 4/6 लैनिंग के लिए संकर वार्षिकी मोड पर मिला है। इस ठेके का मूल्य 1,600 करोड़ रुपये है।
बीएसई में अशोका बिल्डकॉन का शेयर मंगलवार के 168.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 169.90 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 2.15 रुपये या 1.27% की मजबूती के साथ 171.00 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 211.90 रुपये और निचला स्तर 111.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment