![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ और आमदनी क्रमश: 86.01 करोड़ रुपये और 391.35 करोड़ रुपये रहे थे। इसकी तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ 119.55 करोड़ रुपये और आमदनी 471.02 करोड़ रुपये रही। इस तरह अजंता फार्मा के लाभ में 38.99% और आमदनी में 20.35% की बढ़त हुई है।
आज बीएसई में अजंता फार्मा के शेयर ने बेहद मामूली गिरावट के साथ शुरुआत की। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 1,777.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की गिरावट के साथ 1,777.00 रुपये पर खुला और 1,752.00 रुपये तक फिसल गया। करीब 12.45 बजे अजंता फार्मा के शेयर में 13.00 रुपये या 0.73% की कमजोरी के साथ 1,764.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment