
जुलाई महीने में सालाना आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की कुल मोटरसाइकिल बिक्री में 31% की बढ़त हुई है।
इसकी मोटरसाइकिलों के निर्यात में 40%, 350 सीसी तक के इंजन वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री में 31% और 350 सीसी से ऊपर के इंजन वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री में 32% की वृद्धि हुई है। जुलाई 2015 की तुलना में जुलाई 2016 में कंपनी की कुल बिक्री 40,760 से बढ़ कर 53,378, 350 तक के इंजन वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री बढ़ कर 47,651 इकाई, इससे अधिक सीसी के इंजन वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री बढ़ कर 5,727 और निर्यात 1,250 इकाई पर पहुँच गया।
बीएसई में आयशर मोटर्स के शेयर में आज बढ़त का रुख देखने को मिला। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 22,465.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 22,555.00 रुपये पर खुला और 22,945.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में आयशर मोटर्स का शेयर 168.05 रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 22,297.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment