कोलगेट पामोलिव का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 8.43% बढ़ कर 125.72 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 115.94 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आमदनी भी 12.53% बढ़ कर 1159.17 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी की आमदनी 1030.05 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही नतीजों के एलान के बाद बीएसई में कंपनी के शेयर में तेजी बढ़ गयी। कंपनी के शेयर आज सोमवार को बढ़त के साथ 962 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1032.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 940 रुपये तक फिसला। कारोबार समाप्त होने पर यह शेयर 55.25 रुपये या 5.77% की मजबूती के साथ 1012.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 26033.1 करोड़ रुपये का रहा था। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment