वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में जिंदल स्टेनलेस (Jindal Staintless) के घाटे में कमी आयी है।
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 65 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके मुकाबले कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 138 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आमदनी भी 29% बढ़ी। कंपनी की आमदनी 1,652 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,126 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर गुरुवार के 27.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 28.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 27.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में जिंदल स्टेनलेस के शेयर का उच्च स्तर 33.50 रुपये और निचला स्तर 14.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)
Add comment