लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) नागपुर को देश का पहला बड़े पैमाने पर एकीकृत स्मार्ट सिटी बनायेगी।
इसके लिए कंपनी को मुंबई में हुए कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस की मौजूदगी में आशय पत्र भी दिया जा गया है। इसमें 1,200 किमी में ऑप्टिकल वायर बिछाना, 136 वाईफाई क्षेत्र स्थापित करना, 100 डिजिटल किओस्क लगाना शामिल हैं।
बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार के 1,488.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,491.20 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 8.15 रुपये या 0.55% की बढ़त के साथ 1,496.55 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों में लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर का उच्च स्तर 1,818.85 रुपये और निचला स्तर 1,016.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2016)
Add comment