टाटा पावर की सहायक कंपनी ने हिस्सेदारी को बेच दिया हैं।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी की सिंगापुर स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पावर इंटरनेशनल पीटीई ने ओटीपी जियोथर्मल में 50% हिस्सेदारी को बेच दिया है। कंपनी ने केएस ओरका रिन्यूवेबल्स को यह हिस्सेदारी बेची है। बीएसई में टाटा पावर के शेयर मंगलवार के 76.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 76.90 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.33 बजे कंपनी के शेयर 0.50 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 77 रुपये पर चल रहा है। 13 जून 2016 को यह शेयर 77.95 रुपये तक चढ़ा था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 55 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment