मंजूरी मिलने की खबर के बाद बीएसई में ट्री हाउस एजुकेशन ऐंड एक्सेसरीज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी को निदेश मंडल से विलय की मंजरी मिल गयी है। निदेशक मंडल ने कंपनी को जी लर्न के साथ विलय की मंजूरी दे दी है। इस नयी विलय योजना के तहत कंपनी को जी लर्न में 1:1 अनुपात में शेयर मिलेगा। बीएसई में ट्री हाउस के शेयर मंगलवार 31.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बुधवार को 32 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार करीब 10 बजे कंपनी के शेयर 4.50 रुपये या 14.24% की बढ़त के साथ 36.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2016)
Add comment