एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी जियोमेट्रिक का व्यापार खरीदने हेतू इक्विटी स्वैप सौदे के लिए मिली है। इस सौदे में जियोमेट्रिक की 3डीपीएलएम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस में 58% हिस्सेदारी शामिल नहीं है।
बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर शुक्रवार के 780.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 784.85 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद करीब साढ़े 11 बजे इसमें गिरावट का रुख शुरु हुआ। करीब 2.30 बजे यह 11.10 रुपये या 1.42% की गिरावट के साथ 769.30 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 985.50 रुपये और निचला स्तर 706.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2016)
Add comment