सीमेंस (Siemens) ने कहा है कि इसके कर्मचारियों की हड़ताल आज है।
कंपनी ने बीएसई को बताया है कि वर्कर्स यूनियन ऑफ सीमेंस ने आज शुक्रवार को होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है। सीमेंस के कर्मचारी इसकी काल्वा, नासिक, बड़ौदा, खड़गपुर और औरंगाबाद स्थित फैक्ट्रियों में हड़ताल करेंगे।
इस खबर के नकारात्मक असर से बीएसई में सीमेंस के शेयर में गिरावट जरूर आयी है, मगर कंपनी का शेयर हरे निशान पर बना हुआ है। कंपनी का शेयर गुरुवार के 1,253.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,261.65 रुपये पर खुला और 1,266.55 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। लगभग 12.20 बजे कंपनी के शेयर में 3.75 रुपये या 0.30% की हल्की बढ़त के साथ 1,256.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment