अगस्त में बजाज ऑटो की बिक्री में कमी आयी है।
अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 5% घट कर 3.25 लाख यूनिट हो गयी है। जो पिछले साल की समान अवधि में 3.41 लाख यूनिट रहा था। इस दौरान कंपनी के निर्यात में भी 31% की गिरावट आयी है और यह 1.25 लाख यूनिट हो गयी है। हालाँकि कंपनी की घरेलू बिक्री 1.60 लाख यूनिट के मुकाबले 25% बढ़ कर 2 लाख हो गयी है। मोटरसाइकिल बिक्री भी 4% घट कर 2.79 लाख यूनिट हो गयी है। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 12% गिर कर 45,436 यूनिट हो गयी है। बीएसई में बजाज ऑटो के शेयर आज शुक्रवार को हल्की गिरावट के साथ 2,990 रुपये पर खुला। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 3,010.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,922.70 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.22 बजे कंपनी के शेयर 1.55 रुपये या 0.05% की कमजोरी के साथ 2,995 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2016)
Add comment