
सिप्ला ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने बीएसई को जानाकारी दी है कि कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना 2013 के तहत ऑप्शन गैरंटी द्वारा प्रति शेयर 2 रुपये के 6,00,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। जिसके बाद कंपनी का शेयर पूंजी और पेड अप ऐंड सबसक्राइब्ड शेयर कैपिटल बढ़ गया है। बीएसई में सिप्ला के शेयर शुक्रवार को 0.25 रुपये या 0.04% की बढ़त के साथ 577.80 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 581.15 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 572 रुपये तक फिसला। 25 मई 2016 को इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर 458.25 रुपये का रहा था। 29 अक्टूबर 2015 को यह शेयर 704.75 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2015)
Add comment