बीएसई में शुरुआती कारोबार में चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
कंपनी ने पहली तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा घट कर 469.80 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछेल साल की समान अवधि में 925.73 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि तिमाही आधार पर कंपनी के लाभ में 80.5% की वृद्धि हुई है। सालाना आधार पर कंपनी की आय भी 11,388.36 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 9781.38 करो़ड़ रुपये हो गयी है। तिमाही दर तिमाही कंपनी की आय 6.7% बढ़ी है। तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटा 417 करोड़ रुपये से 86% बढ़ कर 775.4 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 4.5% से 7.9% हो गया है। बीएसई में चेन्नई पेट्रोलियम के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 307 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 9.32 बजे कंपनी के शेयर 0.35 रुपये या 0.11% की मजबूती के साथ 305.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment