23 सितंबर को गेल (Gail) की सालाना आम बैठक हुई।
इस बैठक में कंपनी के शेयरधारकों ने वोटिंग के जरिेये प्रतिभूतियों के प्राइवेट प्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। इसके बाद आज सुबह से गेल का शेयर लाल निशान पर ही चल रहा है।
बीएसई में गेल का शेयर शुक्रवार के 386.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 384.50 रुपये पर खुला है। करीब 12.30 बजे कंपनी का शेयर 6.00 रुपये या 1.55% की कमजोरी के साथ 380.50 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 407.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 276.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2016)
Add comment