आदित्य बिड़ला फैशन ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने प्रति शेयर 10 रुपये की दर से 21,290 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इसके साथ ही कंपनी की चुकता शेयर पूंजी भी बढ़ गयी है। बीएसई में आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर आज बढ़त के साथ 142.45 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान 143.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 136.55 रुपये तक फिसला। अंत में यह शेयर 4.90 रुपये या 3.45% की कमजोरी के साथ 137 रुपये पर बंद हुआ। 13 जून 2016 को यह शेयर 124 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है। 1 जनवरी 2016 को यह शेयर 263 रुपये तक ऊपर गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment