फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने सितंबर 2016 में किये वाहनों के उत्पादन, बिक्री और निर्यात के आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने सितंबर में 3,523 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि कुल 2,945 वाहनों को घरेलू बाजार में बेचा और 415 वाहनों का निर्यात किया। निर्यात सहित कंपनी द्वारा बेचे गये कुल वाहनों से इसे 192.08 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर मंगलवार के 3,840.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 3,861.00 रुपये पर खुला और 3,940.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 11.20 बजे यह 48.95 रुपये या 1.27% की बढ़त के साथ 3,889.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्तूबर 2016)
Add comment