टाटा स्टील के बिक्री और उत्पादन में वृद्धि हुई है।
दूसरी तिमाही में कंपनी का हॉट मेटल उत्पादन 17% बढ़ तक 3.12 एमटी हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2.66 एमटी हॉट मेटल का उत्पादन किया था। कच्चे स्टील का उत्पादन भी 2.5 एमटी से 13% बढ़ कर 2.82 एमटी हो गया है। विक्रय योग्य स्टील उत्पादन 11% बढ़ कर 2.72 एमटी हो गया है। जो पिछले साल 2.41 एमटी रहा था।। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में 12% की वृद्धि हुयी है और 2.62 एमटी हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 2.33 एमटी स्टील की बिक्री की थी। बीएसई में टाटा स्टील के शेयर आज शुक्रवार को 391.60 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.45 बजे कंपनी के शेयर 2.20 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 391.50 रुपये पर चल रहा है। 8 सितंबर 2016 को यह शेयर 408.50 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 211.30 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment